ਇਹਨਾਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਨੂੰ ਦੇਖਕੇ ਤਾਂ ਤੁਹਾਡਾ Engineers ਤੋਂ ਭਰੋਸਾ ਉੱਠ ਜਾਵੇਗਾ – ਦੇਖੋ 16 ਤਸਵੀਰਾਂ
दुनियाभर में इंजीनियर्स ने एक से बढ़ कर एक बड़ी और खूबसूरत इमारते बनाई हैं जिन्हे देख कर विश्वास ही नहीं होता हैं की कोई इंसान इस तरह की इमारत कैसे बना सकता हैं ।लेकिन जैसा के सभी को मालुम ही हैं की हर काम में सिरफिरे तो हुआ ही करते हैं ।तो आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ही सिरफिरे इंजीनियरों की सिरफिरे कारनामे लेकर आये हैं जिन्हे देखने के बाद आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे ।
1.भाई रेलिंग तक तो ठीक हैं पर निचे की सीढ़ियों का क्या हुआ

2.अब आप हो बताओ इस दरवाजे तक जाये तो जाये कैसे

3.अपने काम को पूरा करने की बहुत जल्दी थी इस पेंटर को

4.अब इसके बारे में हम क्या ही बोले

5.हर चीज धूल जाती हैं यहाँ

6. लगता है यह खानदानी दरवाज़ा आखिरी बार अंग्रेजों के टाइम पे खुला था.

7.भाई ने क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में कबाड़ा कर दिया.

8.अगर आप को नहाना हैं तो आप इस वशवसिंग में भी नहा सकते हैं

9.लगता हैं इस घर में हर कोई पस पास में रहता हैं

10.इस ज़ेबरा क्रॉसिंग पर तो असली वाला ‘ज़ेबरा’ ही चल सकता है.

11.इन सीढ़ियों पर अगर कोई एक बार चढ़ गया तो वो दुबारा निचे नहीं आ सकता

12.इस घर को बनाने के लिए शायद मंगल गृह के इंजिनियर को बुलाया गया था

13.इस घर के अंदर आते समय बड़े बड़े शहंशाह को भी सिर झुका कर अंदर आना पड़ता हैं

14.मेहमानों से बचने का यह तरीका अच्छा है.

15.अब ये सीढ़ी इस डिश का ज़िन्दगी भर साथ निभाएगी.

Sikh Website Dedicated Website For Sikh In World