ਇਸ ਬਿੱਲੀ ਨੇ ਪੂਰੀ ਦੁਨੀਆ ਦੇ ਦਿਮਾਗ ਦਾ ਦਹੀ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ… ਦੱਸੋ ਉਪਰ ਜਾ ਰਹੀ ਜਾ ਥੱਲੇ ….. ਦੇਖੋ ਫਿਰ….

ਦੱਸੋ ਉਪਰ ਜਾ ਰਹੀ ਜਾ ਥੱਲੇ ।  ਹਾਹਾ

ये लो जी, आ गयी है एक और सिर चकरा देने वाली फोटो मार्केट में. लेकिन फोटो देखने से पहले ये बताओ कि क्यों आये दिन ऐसे बावले सवाल इंटरनेट पर आ जाते हैं?

जैसे…पहले मुर्गी आयी या अंडा?

ਜਾ ਫਿਰ ਇਸ ਡਰੈਸ ਦਾ ਰੰਗ ਦੱਸੋ ਕੀ ਹੈ ?

क्या फर्क पड़ता है. मुझे तो ड्रेस पसंद भी नहीं है!

इन सब के बाद आ गयी है एक और पहेली. ये बिल्ली ऊपर जा रही है या नीचे? मेरे हिसाब से तो ऊपर जा रही है…लेकिन ध्यान से देखने पर शायद नीचे जा रही है…ओफ्फो! कहां फंसा दिया. यार आप लोग ही मदद करो. ध्यान से इस फोटो को देखो और बताओ कि आखिर यहां चल क्या रहा है?

 

.

.

.

.

.

.

.

ਇਸ ਸਵਾਲ ਦਾ ਸਹੀ ਉਤਰ ਹੈ ਕੇ ਬਿੱਲੀ ਉਪਰ ਨੂੰ ਹੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਪਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਫੋਟੋ ਨੇ ਪਾਗਲ ਕੀਤਾ ਪਿਆ ਹੈ

ਚਲੋ ਇਸ ਬਹਾਨੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਨਵੀ ਖ਼ਬਰ ਦਿਖਾ ਦੀਨੇ ਆ ਦੇਖੋ

15 ऐसे Bridges, जिन्हें पार करना जितना खतरनाक है, उतना ही रोचक

वैसे कहीं भी बने Bridges अपने आप में इंसानी कारीगरी का शानदार नमूना होते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी Bridges हैं, जिन्हें देख कर आपको इनकी कारीगरी को सलाम करने का मन करेगा. इन Bridges को बनाने वालों की मानें तो प्रकृति की खूबसूरती के साथ मिल कर इनकी सुंदरता और बढ़ जाती है. ऐसे ही कुछ Bridges की सैर करिए हमारे साथ.

1. The Triftbrücke, Switzerland

300 फ़ीट की ऊंचाई पर बने इस Bridge के चारों तरफ़ Rocky Gorge पहाड़ों की श्रृंखला है, और इस पुल की लम्बाई 500 फ़ीट है.

2. Kakum National Park’s Canopy Walk, Ghana

घाना के जंगलों में बने इस Bridge की लम्बाई 1,150 फ़ीट है, और ये 7 विशालकाय पेड़ों पर बांधा गया है

3. Living Bridges, India

देखने में ये Bridge आपको छोटा सा ही लगेगा. लेकिन इसे बनाने में कई साल गए थे. ये पूरी तरह से पेड़ों की शाखा और तने से बना है. इसमें किसी भी तरह के धातु का उपयोग नहीं किया गया है.

4. Gateshead Millennium Bridge, England

इस Bridge का डिज़ाईन बड़ा अजीब है. इसे देख कर ही आप इसे पार करने से डरेंगे.

5. Rolling Bridge, England

दो बिल्डिंगों के बीच बने इस Bridge को शुक्रवार को हटा लिया जाता है. कैसे? आप इसकी तस्वीर देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं.

6. Slauerhoffbrug, Netherlands

शिप के गुज़रने पर ये पुल खुल जाता है, और तब ऐसा लगता है कि कोई बड़ा हाथ किसी विशालकाय चीज़ को उठाए हुए है.

7. Saikai Rainbow Bridge, Taiwan

इस Bridge का डिज़ाईन नहीं, बल्कि इसमें लगीं लाईट्स इसकी खूबसूरती को बढ़ा देती हैं.

8. Haohan Qiao Bridge, China

1000 फ़ीट लम्बा ये Bridge कांच से बना है, इसको पार करना हर किसी के बस की बात नहीं.

9. Langkawi Sky Bridge, Malaysia

समुद्र से करीब 2100 फ़ीट ऊंचा ये Bridge दो पहाड़ों के बीच बना है.

10. Bridge in the Karakorams over the Hunza River, Pakistan

ये शायद अब-तक का सबसे खतरनाक Bridge है, जिसे वहां के लोगों ने खुद बनाया है. इसमें सिर्फ़ रस्सियां और लकड़ी के टुकड़े लगे हैं. इसे पार करते वक़्त किसी हादसे के होने से इंकार नहीं किया जा सकता.

11. Kazurabashi and the vine bridges of the Iya Valley, Japan

लकड़ियों और लताओं से बना ये bridge देखने में जितना खूबसूरत है, उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है.

12. Royal Gorge Bridge, Colorado

Arkansas नदी के ऊपर बने इस Bridge की ऊंचाई 1000 फ़ीट है. इसकी ये ऊंचाई इसे अमेरिका का सबसे ऊंचा Bridge बनाती है.

13. Carrick-a-Rede Rope Bridge, Ireland

इस Bridge को एक मछुआरे ने कई साल पहले बनाया था. कहा जाता है कि ये Bridge करीब 350 साल पुराना है.

14. Capilano Suspension Bridge, Canada

18वीं सदी में बने इस Bridge की लम्बाई 450 फ़ीट है, और ये करीब 250 फ़ीट की ऊंचाई पर है.

15. Titlis Cliff Walk, Switzerland

ये Bridge समुद्र से 3000 फ़ीट की ऊंचाई पर है. और इसे पार करने के लिए एक मजबूत दिल की ज़रूरत होगी.

दुनियाभर के ये Bridges जितने खूबसूरत दिख रहें हैं, उतने ही रोचक भी है. अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें और इन्हें पार करने की एक बार हिम्मत करें.

error: Content is protected !!