Zoom ਕਰਕੇ ਦੇਖੋ ਕਿਵੇਂ ਆਸਟ੍ਰੇਲੀਆ ਦਾ ਪੱਤਰਕਾਰ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਸੀ ਭਾਰਤ ਦੀ ਬੇਜਤੀ . ਜਵਾਬ ਭਾਰਤ ਨੇ ਇਸ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਦਿੱਤਾ…
कई बार ऐसा होते हुए आपने देखा होगा जब कुछ विदेशी हमारे देश भारत की बेइज्ज्ती करने से नहीं चूकते. उन्हें हमारे देश को नीचा दिखाने में अच्छा लगता है. लेकिन जब से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं विदेशी लोगों का नजरिया बहुत हद तक बदला है. वह अब हमारे देश को एक मजबूत देश समझते हैं. कहीं न कहीं मोदी जी की वजह से हमारे देश ने पहले की तुलना में अधिक नाम कमाया है. अब विदेशी लोग भी हमारे देश भारत को एक मजबूत और संपन्न देश की दृष्टि से देखने लगे हैं. लेकिन इन सब के बावजूद अब भी कुछ विदेशी ऐसे मौजूद हैं जो हमारे देश को जलन भरी नज़रों से देखते हैं और देश के खिलाफ कुछ न कुछ गलत बोलते रहते हैं. पिछले कुछ समय में हमारा देश बहुत डेवेलप हुआ है. हमारे देश की उन्नति देखकर कुछ विदेशी इसे हज़म नहीं कर पा रहे हैं. इसका उदाहरण यदि दिया जाये तो भारत और ऑस्ट्रेलिया का वह मैच तो आपको याद ही होगा जहां क्रिकेट के साथ-साथ जम कर जुबानी जंग भी खेली गई थी.
भारत के मैप के साथ डाली महिला अंडरगारमेंट की तस्वीर
ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा पत्रकार है जो हमेशा भारत के खिलाफ ही बोलता है. उस पत्रकार को भारत की कोई भी बात पसंद नहीं आती. वह हमेशा भारत के खिलाफ बोलने के लिए कोई न कोई टॉपिक ले ही आता है. कुछ दिनों पहले भी उसने कुछ ऐसी ही ओछी हरकत कर दी. उस पत्रकार ने भारत को नीचा दिखाने के लिए जो हरकत की वह बेहद ही शर्मनाक है. पत्रकार ने भारत देश के नक़्शे को एक बहुत ही गलत तरीके से पेश किया. उसने भारत देश के नक़्शे के बगल में एक महिला अंडरगारमेंट की तस्वीर डाली जिसका शेप भारतीय मैप की तरह था. तस्वीर डालते ही यह फोटो तेज़ी से वायरल हो गई और दुनिया भर के लोग उसके द्वारा की गई इस हरकत की जमकर निंदा करने लगे. कुछ हिन्दुस्तानी यूज़र्स ने इस तस्वीर का करार जवाब तस्वीर के साथ ही दिया.
हिंदुस्तान के लोगों ने जिस अलग-अलग अंदाज़ में उस पत्रकार को फटकारें लगायी उसे देखकर आपका मन गदगद हो जाएगा. भारतीय यूज़र्स का जवाब देखकर आप यकीनन तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे.
इतना ही नहीं, कुछ समय पहले यह पत्रकार दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी मजाक बना चुका है. स्वच्छ भारत के तहत विराट कोहली ने टीम के साथ मिलकर स्टेडियम की सफाई की थी. सफाई के दौरान की एक तस्वीर इस पत्रकार ने पोस्ट करते हुए विराट को स्वीपर कहा था. इस पोस्ट के बाद भी भारतीय यूज़र्स ने उसे जम कर लताड़ा था.