बिहार में एक व्यक्ति को सरपंच के घर बिना दरवाजा खटखटाए घुसना महंगा पड़ गया। उस व्यक्ति से जमीन पर थुकवा पर उसे दोबारा से चटवाया। घटना बिहार के नालंदा जिले की है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना की तस्वीर जारी की है, जिसमें युवक ढेर सारी चप्पलों के पास थूक को चाटते हुए दिख रहा है।

उस व्यक्ति की गलती बस इतनी ही थी कि वह घर के दरवाजा खटखटाए बिना ही अंदर चला गया। इसके साथ ही महिलाओं ने उसकी चप्पलों से पिटाई भी की।
Sikh Website Dedicated Website For Sikh In World
				